Sunday, 6 December 2015

Adim Jati Seva Sansthan

जी हाँ , एक ऐसा परोपकार का वृक्ष है जिसकी छाव में नर – नारियों के हितार्थ समस्त कार्य करने की ठान रखी है जिसमे हर मानव – का भला हो। अपने बाल्यकाल एवं सेवाकाल में ऐसे कई अनुभव पाये जिसमे आदिम प्राणी, जीवो को कष्ट पाते देखा, तो रहा नही गया उनके बारे में कर गुजरने से ।
छोटी – छोटी बच्ची जो स्कूल नही जा पाती अपने आर्थिक व पिछड़ेपन की वजह से। कई बालिकायें जिनको माँ – बाप का दुलार मिलना चाहिए लेकिन उस उम्र में ही उनकी शादियाँ कर दी जाती हे। समय से पहले ही वो माँ बन जाती। उनका नारकिय जीवन देखकर मन से उफ़ उफ़ निकलने लगता हे । कई बहनों के बाल विधवा होते देखकर ऐसा लगता कि क्या इनको अभिशाप युक्त जीवन जीने के लिए पैदा किया हे?
Social and Charitable Organisations, Ngos in Udaipur, Social and Charitable Organisations

No comments:

Post a Comment